सुशील मोदी ने विपक्ष को रावण कहा, राजद-जदयू का पलटवार

सुशील मोदी ने विपक्ष को रावण कहा। जदयू ने कहा, भाजपा को 2024 में हार दिखने लगी है। राजद ने कहा, मोदी के मन में रावण है, उन्हें दूसरे में भी रावण दिख रहा।

लोकतंत्र में विपक्ष का भी स्थान होता है। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 37.4 प्रतिशत ही वोट मिले थे। लेकिन भाजपा सांसद सुशील मोदी ने पूरे विपक्ष को रावण कह दिया। उन्होंने ट्वीट किया-लालूजी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है की उखाड़ फेंक देंगे। वो अंगद हैं जिनको रावण रूपी विपक्ष2024 में हिला भी नहीं पाएगा। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में राजद सहित सभी विपक्षी दलों की तुलना रावण से कर दी। राजद और जदयू ने मोदी के इस बयान का जवाब दिया है।

जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा को आभास हो गया है कि 2024 में वे केंद्र की सत्ता से बाहर हो रहे हैं, इसीलिए बौखलाहट में सुशील मोदी विपक्ष को रावण कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपने आका को खुश रखने की खातिर सारी मर्यादा भूल गए हैं। वे जिस स्तर पर नीचे गिर कर बात करते हैं, हम वैसा नहीं कर सकते।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि सुशील मोदी की आत्मा में रावण बसा है, इसीलिए उन्हें सारा विपक्ष रावण दिख रहा है। जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। सुशील मोदी ने विपक्ष की तुलना रावण से करके साबित कर दिया है कि वे अब मुहल्ले की राजनीति के स्तर पर गिर चुके हैं। सुशील मोदी और पूरी भाजपा भीतर से डर गई है। उन्हें पता है कि महंगाई, बेरोजगारी पर फेल और लोकतंत्र के खात्मे की उनकी साजिश को जनता समझ चुकी है।

मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली में लालू प्रसाद ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि 2024 में सब मिल कर नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

जानिए, विपक्षी एकता पर लालू ने किस मामले में खींची लकीर

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464