Tamilnadu पुलिस ने भास्कर पर किया केस, ABP ने डिलीट किया
Tamilnadu पुलिस ने दैनिक भास्कर अखबार के संपादक और बिहार के एक पत्रकार पर किया केस। पुराना और फर्जी वीडियो को बिहारियों पर हमला बताने का आरोप।
तमिलनाडु पुलिस ने दो दिन पहले आगाह किया था कि पुराना और फर्जी वीडियो शेयर करके बिहारी मजदूरों पर हमला बताया जा रहा है। उसके बाद भी अखबार उसी तरह की खबर और वीडियो शेयर करते रहे। अब तमिलनाडु पुलिस ने दैनिक भास्कर अखबार के संपादक और बिहार के एक पत्रकार पर केस कर दिया है। इस बीच एबीपी न्यूज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, जिसमें वीडियो के सहारे बिहारियों पर हमले का दावा किया गया था।
आल्ट न्यूज के मो. जुबैर ने पड़ताल के बाद बताया कि जिस वीडियो को तमिलनाडु का बताते हुए बिहारियों पर हमला कहा गया है, वह दरअसल हैदरा बाद का है और बिहारियों पर हमले से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर के यह भी जानकारी दी कि तमिलनाडु पुलिस ने दैनिक भास्कर के संपादक पर मुकदमा दायर कर दिया है। बिहार के एक पत्रकार पर भी उस फर्जी वीडियो को प्रचारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tamil Nadu police book @DainikBhaskar editor for publishing Fake news. https://t.co/LFPuWjA2Pw
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 4, 2023
इस बीच बिहार पुलिस की एक टीम तमिलनाडु रवाना हो गई है, जो विभिन्न स्थलों का दौरा करके, बिहारी मजदूरों से बात करके स्थिति का पता लगाएगी कि सचमुच हमले हुए हैं या नहीं। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को चुनौती दी थी कि अगर उन्हें हम पर भरोसा नहीं है, तो गृह मंत्री अमित शाह से जांच करा लें। उनकी इस चुनौती पर भाजपा ने दूसरे दिन तक कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि बिहार में भाजपा नेता अब भी उन्हीं वीडियो के आधार पर बिहारी मजदूरों पर हमले का दावा कर रहे हैं। भाकपा माले ने कल कहा था कि उसकी तमिलनाडु इकाई ने बताया है कि बिहारी मजदूरों पर तमिलनाडु के लोगों द्वारा हमले की खबर फर्जी है।
नीतीश की आंखों के तारा को तेजस्वी ने किया किनारा