अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह करके रख दिया है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए काम करते हैं और वो हैं अडानी।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को सीधे घेरते हुए कहा कि दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था डेड हो चुकी है। अर्थव्यवस्था की हत्या प्रधानमंत्री मोदी ने की है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि पहला अर्थव्यवस्था के डेड होने कारण अडानी और प्रधानमंत्री मोदी की पार्टनरशिप है। दूसरा कारण देश पर नोटबंदी थोपना और गलत जीएसटी लागू करना। छोटे और मझोले उद्योगों को तबाह किया गया और किसानों को बर्बाद किया गया। ये वो कारण है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था आज डेड हुई है।

उधर अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। खास बात यह कि अमेरिकी दबाव से भारत के बड़े उद्योगपति भी हिल गए हैं। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि अब वे घाटे में जाएंगे। उन्हें इस स्थिति से निकलने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा है। फिक्की ने भी अमेरिकी टैरिफ पर चिंता जताई है। आईटी सेक्टर में भी इस बात को लेकर चिंता है कि वहां अब बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू होगी। इससे भारतीय मध्य वर्ग तबाह हो सकता है।

आज सुबह इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। बैठक में टैरिफ को मुद्दे को भी जोरदार ढंग से उठाने का  फैसला लिया गया।

 

By Editor