तीस्ता, जुबैर की रिहाई की मांग पर सिटीजंस फोरम का प्रदर्शन

तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी आर. बी श्रीकुमार तथा अल्ट न्यूज के मो. जुबैर की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के खिलाफ पटना में सिटीजंस फोरम की प्रतिवाद सभा।

नागरिक सरोकारों व जनतांत्रिक अधिकारों के लिए काम करनेवाली संस्था सिटीजन्स फोरम की ओर आए सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, गुजरात के पूर्व डीजीपी आर.बी श्रीकुमार तथा अल्ट न्यूज के सह संस्थापक पत्रकार जुबैर की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के खिलाफ गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। प्रतिरोध सभा में बड़ी संख्या में पटना के नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, युवा, ट्रेडयूनियन सहित विभिन्न जनंगठनों के प्रतिनिधि के अलावा आम लोग भी मौजूद थे।

प्रतिरोध सभा के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी आर.बी. श्रीकुमार और पत्रकार मुहम्मद जुबैर को अविलम्ब रिहा करो , राजनीतिक विरोधियों पर दमन करने की कार्रवाई बंद करो , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की साज़िश बंद करो, वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के दोषियों को दंडित करो , धार्मिक उन्माद फैलाकर देश का सामाजिक-राजनीतिक माहौल खराब करने की साज़िश से बाज आओ , उदयपुर के कन्हैयालाल की नृशंस हत्या की हम भर्त्सना करते हैं, साम्प्रदायिकता और धार्मिक उन्माद के खिलाफ देश की जनता की जुझारू एकता जिन्दाबाद जैसी नारे तख्तियों पर लगाये गए थे।

नुपूर शर्मा नहीं, PM, HM, BJP और RSS जिम्मेदार : राहुल

सबसे पहले सिटीजन्स फोरम के समन्वयक अनीश अंकुर ने सभा को संबोधित करते हुए इन तीनों की गिरफ्तारी को बिना ठोस आधार के बताते हुए कहा ” ये तीनों इन कारण जेल भेजे गए क्योंकि ये सरकार जी नीतियों के आलोचक थे।” अरुण मिश्रा ने सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए बयान को सभा के सामने पढ़कर सुनाया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिन्हा ने पिछले सात-आठ वर्षों में आये बदलावोननको रेखांकित करते हुए बताया ” भाजपा सरकार के काले सच को उजागर करने के कारण ये कार्यकर्ता जेल में बंद किये गए।”

निदेविता झा ने कहा ” 2002 के गुजरात दंगों के पीडितों की सहायता करने के कारण तीस्ता सीतलवाड़ बहुत दिनों से मोदी सरकार के निशाने पर थी और तमाम कानूनों को धता बताते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।”
संजय श्याम ने कहा ” मोहम्मद जुबैर ने फर्जी और फेक न्यूज के सच को बता दिया। पैग़म्बरे-इस्लाम पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नूपुर शर्मा के सच को बताया इन्हें गलत ढ़ंग से गिरफ्तार किया गया। जिनकी शिकायत पर जुबैर गिरफ्तार किया गया उसने अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया।”

सामाजिक कार्यकर्ता गालिब खान ने आर श्री कुमार के बारे में बताते हुए कहा ” आर बी श्री कुमार गुजरात दंगों के बाद इंटेलीजेन्स प्रमुख बनाये गए । उन्हीने नानावटी व शाह आयोग के समक्ष गवाही दी थी था अपनी किताब में इसका जिक्र भी किया इन्हीं वजहों से उन्हें जेल डाला गया जो बिल्कुल गलत है।”
सभा को साहित्यकार अरुण शादवल , निवेदिता झा, अनामिका, निकोलाई शर्मा, सूर्यकर जीतेन्द्र, मीरा दत्त, पुष्पेंद्र शुक्ला, नरेंद्र कुमार, जयप्रकाश ललन, रूपेश, उदयन, गोपाल शर्मा आदि ने संबोधित किया। अनिल अंशुमन ने इस मौके पर एक गीत गाया।
एटक के राज्य अध्यक्ष अजय कुमार भी मौजूद थे। सभा का संचालन जयप्रकाश ने किया जबकि अध्यक्षता ट्रेडयूनियन नेता गणेश शंकर सिंह ने किया।

बिहार में तेजस्वी ने कर रखी है तख्तापलट की तैयारी!

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464