विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ जाने की चर्चा पर कहा कि अब वे अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे। एक पत्रकार ने पूछा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अब वे गलती नहीं करेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन बनाने का अर्थ अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है। उन्होंने दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया। याद रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर चुके हैं। इस प्रकार इंडिया गठबंधन में अब कांग्रेस अलग-थलग पड़ चुकी है।

तेजस्वी यादव ने बगहा में दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया। कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब होश में नहीं हैं। सरकार के सारे फैसले कुछ खास अधिकारी ले रहे हैं। जब एक पत्रकार ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उन्होंने दो बार गलती की है और तीसरी बार गलती नहीं करेंगे। अब भाजपा के साथ ही रहेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जाने का मतलब है अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बिहारियों के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं बोला है। विरोधी लोग गलत मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

————

नीतीश कैबिनेट : मोतिहारी-सीवान में आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय के फंड जारी

————

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया। कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह ठप है। मुख्यमंत्री अब होश में नहीं हैं। उनके नाम पर फैसले लिये जा रहे हैं। प्रदेश में पूरी तरह प्रशासनिक अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में बदलाव हो कर रहेगा।

लालू ने गुलाम सरवर को याद किया, बोले उर्दू की तरक्की के लिए समर्पित रहे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464