तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार उजागर हो रहे घोटालों के पीछे एक ‘ईमानदार कुमार’ का हाथ बताते हुए कहा है कि सारे घोटालेबाज उनको थैली पकड़ाते हैं. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए सीधे नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया है.
तेजस्वी ने राजद के खुले अधिवेशन के बाद रात नौ बजे के करीब एक ट्विट कर यह बात लिखी है.
तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में घोटाले पर घोटाले हो रहे है लेकिन नीतीश जी, उनके मंत्री और प्रधान सचिव ज़िम्मेवार कभी नहीं होते। क्या किसी घोटाले में किसी बड़े अफ़सर की गिरफ़्तारी हुई? नहीं ना क्योंकि सब “ईमानदार कुमार” को थैली पकड़ाते है.
तेजस्वी ने एक अनय ट्विट में लिखा है कि नीतीश जी चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि चीट मिनिस्टर हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी पिछले चार महीने से, जब से नीतीश कुमार ने राजद से अलग हो, भाजपा के साथ सरकार बनायी है, लगातार उन पर हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने सृजन घोटाला, महादलित मिशन घोटाला, तटबंध घोटाला, शौचालय घोटाला के उजागर होने पर सरकार को घेरते रहे हैं.
याद रहे कि इन घोटालों में अब तक अनेक गिरफ्तारियां हुईं हैं पर अभी तक इसमें किसी बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. इस घोटाले में अनेक आईएएस और कुछ बड़े नेताओं पर भी आरोप लगे हैं पर अभी तक इस मामले में उनसे पूछताछ भी नहीं हुई है.