नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ का तीसरा चरण आगामी 4 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। ज्ञातव्य है कि पहले दो चरणों की यात्रा में छ: जिलों समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका एवं जमुई जिले में यात्रा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। झारखंड में चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण उन्हें अपनी दूसरे चरण की यात्रा को बीच में हीं रोकना पड़ा था।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष 4 दिसम्बर को मुंगेर, 5 दिसम्बर को खगड़िया, 6 दिसम्बर को बेगुसराय एवं 7 दिसम्बर को लखीसराय और शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रुप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के अगले चरण में 15 दिसम्बर को सुपौल , 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि शेष जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जाएगी।
‘कार्यक्रता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ में जिला के सभी पंचायत इकाईयों के अध्यक्ष, प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी, जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, उक्त जिला के रहने वाले प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के साथ हीं सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों से नेता प्रतिपक्ष अपने प्रवास स्थल पर मिलेंगे।
————–
मोहन भागवत ने कहा कम से कम तीन बच्चे पैदा करें, हंगामा
राजद प्रवक्ता ने बताया कि अबतक जिन जिलों में नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम हो चुका है वहां के कार्यकर्ताओं में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है और नेता द्वारा दिए गए निर्देशों और टिप्स के अनुरूप वे नयी ताजगी के साथ तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं ।