तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने अपनी 200 सभाएं पूरी करने की खुशी में केक काटा। केक हेलिकाप्टर में काटा, एक दूसरे को खिलाया। मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत और भाजपा को मिर्ची लगाने के लिए केक काटा है। तेजस्वी यादव ने पूछा कि आप मिर्ची क्यों लगाते हैं। तो जवाब में सहनी ने कहा कि हमारे और आपके बीच भाईचारे, देस्ती और साथ-साथ संविधानबचाने की लड़ाई लड़ने से भाजपा वालों को पहले ही मिर्ची लग चुकी है। देशभर में भाजपा को मिर्ची लग चुकी है। दोनों ने इशारों में 2025 बिहार विधानसभा चुनावों के लिए संदेश दे दिया कि बिहार में इंडिया की सरकार बनाने के लिए यह जोड़ी काम करती रहेगी।
तेजस्व यादव और मुकेश सहनी का केक काटते और आपस में बातचीत करते हुए यह वीडियो क्लिप वायरल हो गया है। दोनों के बॉडी लैंग्वेज बता रहे हैं कि दोनों नेता लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं। दोनों ने अपने उत्साह से समर्थकों में भी उत्साह ला दिया है।
उधर एनडीए नेताओं को सचमुच मिर्ची लग गई। जीतनराम मांझी ने कहा ‘नौकरी के लिए तो गरीबों की जमीन लिखवा ली। हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था? कहीं रिश्वत में तो नहीं केक मंगाया गया था?
चिराग पासवान ने हेलीकॉप्टर में केक कटिंग पर कहा कि नादानी में लोग ऐसी हरकत करते हैं। चार जून को परिणाम आ जाएगा, तब पता चलेगा मिर्च किसको लगी है।
उधर राबड़ी आवास में थोड़ी देर पहले पुलिस पहुंची। पुलिस इस बात की जांच करने के लिए पहुंची कि सारण से प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने राबड़ी देवी के सुरक्षा गार्डों का इस्तेमाल किया है या नहीं। मालूम हो कि सारण हिंसा के बाद भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा नेता रूड़ी से अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा था कि गोलियां चली हैं और आगे भी चलेंगी।