प्रशांत किशोर का एक इंटरव्यू वायरल हो गया है। वे साबित कर रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी आराम से चुनाव जीतने जा रहे हैं, लेकिन इस क्रम में नंगे हो गए। देश ने पहली बार देखा कि वे कैसे सरासर झूठ बोल रहे थे और झूठ के बचाव में चालाकी कर रहे थे। लेकिन उनकी चालाकी चली नहीं और उनकी असलियत बेनकाब हो गई।

प्रशांत किशोर द वायर के करण थापर को इंटरव्यू दे रहे थे। वे पूरे दम से बता रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार आराम से आ रहे हैं। इसी क्रम में थापर ने पपूछ दिया कि आपने कहा था कि हिमाचल में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर प्रशांत किशोर आपा खो बैठे। और कहा कि इसका कोई वीडियो दिखाइए। वीडियो दिखाइए, तो मैं जो काम करता हूं, वह छोड़ दूंगा और अगर आप नहीं दिखाते हैं, तो कैमरे के सामने माफी मांगिए। ये भाषा तिलमिलाए व्यक्ति की भाषा है। थापर ने कहा कि देश के कई प्रमुख अखबारों में आपका बयान छपा था। इस पर प्रशांत किशोर अड़ गए, जिसे बिहार-उत्तर प्रदेश में थेथरई कहते हैं। थेथरई यानी झूठ पकड़े जाने पर भी ढीठ बने रहना। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अखबारों को नहीं मानते। जबकि यह खबर टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स जैसे कई अखबारों में छपे हैं। एक अखबार गलत छाप सकता है, क्या सारे अखबार गलत छापेंगे। द वायर ने प्रशांत किशोर का वद ट्वीट भी दिखा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमाचल में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है।

द वायर का यह इंटरव्यू वायरल हो गया है। थोड़ी देर पहले प्रशांत किशोर ने एक्स पर लिखा कि चार जून को सब पता चल जाएगा। लेकिन अपने झूठ के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने जिस बात के लिए थापर को चुनौती दी, उस झूठ पर वे चुप हैं। क्या वे कहेंगे कि उनका ट्विटर हैक कर लिया गया था?

——————-

अडानी के कोयला घोटाले का भंडाफोड़, राहुल बोले 4 जून के बाद जांच होगी

——————-

खैर इस इंटरव्यू से बहुत से लोगों की आंखों पर पड़ा पर्दा भी हट गया। लोगों ने देख लिया कि प्रशांत किशोर झूठ भी बोलते हैं। वे किसके लिए काम करते हैं, इसका भी पर्दाफाश हो गया।

तेजस्वी-सहनी ने हेलिकाप्टर में काटा केक, भाजपा को मिर्ची

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420