नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर भारी हमाल बोला है और कहा है कि बिहार के थाने की बोली आरसीपी टैक्स वसूली के लिए लगती है इस कारण यहां महागुंडाराज मे अपराधियों ने खुला तांडव मचा रखा है.
उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की हालत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में सरेआम एक नाबालिग लड़की का चीरहरण होता है. साथ ही सरेआम एक सैनिक को भीड़ द्वारा पीटकर मरणासन्न कर दिया जाता है. तेजस्वी ने इसका कारण बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि राज्य में खुलेआम RCP Tax वसूलने के लिए थानों की खुली बोली लगती है.
हालांकि तेजस्वी ने आरसीपी टैक्स की व्याख्या नहीं की है कि इससे उनका क्या उद्देश्य है. लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह की तरफ उनका इशारा हो सकता है.
मालूम हो कि इन दिनों नीतीश कुमार के बाद जदयू पर अगर किसी एक नेता का सबसे बड़ा प्रभाव है तो वह आरसीपी सिंह का नाम है. याद रहे कि आरसीपी सिंह इससे पहले आईएएस अफसर रह चुके हैं. नीतीश कुमार के रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने उनके सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों की भूमिका भी निभाई है. कुछ वर्ष पहले आरसीपी ने वीआरएस ले लिया और बदले में जदयू ने उन्हें राज्य सभा का सदस्य बना दिया था.
बताया जाता है कि आरसीपी सिंह का संगठन व सरकार में बड़ा दखल रहता है. और राजनीतिक गलियारों में आरसीपी टैक्स की बात आती है तो लोग खूब चठखारे लगा के सुनते और सुनाते हैं. लेकिन तेजस्वी ने पहली बार इस मुद्दे पर सार्वजनिक टिप्पणी कर दी है.