केंद्रीय मंत्री जीतन रामझी अब खुल कर भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि क्या बार-बार आंबेडकर का नाम लेते हो, इतना नाम भगवान का लेते स्वर्ग मिलता। बाबा साहेब के प्रति इस अपमानजनक बयान का देशभर में विरोध हुआ। लेकिन इस नाजुक मसले पर भी जीतनराम मांझी ने अमित शाह के बयान को सही कहा। अब तेजस्वी यादव पूरी रणनीति के साथ गया जाने वाले हैं, जहां वे दलितों को बताएंगे कि किस प्रकार भाजपा दलित विरोधी है, लेकिन मांझी उसी की जय-जय कर रहे हैं। तेजस्वी यादव 16 जनवरी को गया पहुंचेंगे तथा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का सातवें चरण का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 15 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक छह जिलों के लिए आयोजित किया गया है और वह इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
15 जनवरी 2025 को वे जहानाबाद में रहेंगे, जिसमें अरवल जिला के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके बाद दिनांक 16 जनवरी 2025 को गया/गया महानगर, संगठन जिला टेकारी, 20 जनवरी को औरंगाबाद, 21 जनवरी को रोहतास और 22 जनवरी 2025 को भोजपुर जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
———–
छात्रों पर लाठीचार्ज निरंकुश सरकार की निशानी, सरकार छात्रों की मांग पूरी करे : मंजूबाला पाठक
यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी। सातवें चरण के कार्यक्रम की सूचना संबंधित जिला अध्यक्ष/ जिला प्रधान महासचिव को भेज दी गई है , और उसी अनुसार संबंधित जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी राज्य कार्यालय से जो दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार की जा रही है।