तेजस्वी बोले अग्नि से भरा चार वर्षीय मज़ाक़ न करें मोदी
Tejashwi yadav ने पीएम मोदी को अग्निपथ योजना पर चेताया और कहा #अग्निपथ से भरा चार वर्षीय मज़ाक बंद करें और देश से माफी मांगें।
उन्होंने कहा पेट की भूख से बडी कोई अग्नि नहीं होती।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूरे आक्रामक लहजा में दिखे तेजस्वी ने कहा अपनी गलत नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था को विकराल हालात में पहुंचा चुके पीएम को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि देश के साठ फीसद युवाओं का मोदी जी से सवाल है; ठेके पर बहाल अग्निवीरों को साल में 90 सिन की छुट्टी मिलेगी या नहीं?
अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसके तहत अफसरों को क्यों बहाल न किया जाए।
सरकार बताय की अग्निपथ योजना मनरेगा जैसी है या संघ का कोई हिडेन एजेंडा।
तेजस्वी ने पूछा कि चार साल बाद जो राशि अग्निवीरों को मिलेगी का पर टैक्स कटेगा या नहीं। अगर कटेगा तब उन्हें कितनी राशि मिलेगी।
क्या सरकार अग्निवीरों को सैनिकों को मिलने वाले तमाम लाभ देगी?
क्या सरकार ने इस योजना को लागू करने आए पहले डिफेंस एक्पर्ट से राय ली है?