बिहार में पहले चरण की सभी चार सीटों के लिए नामांकन हो चुका है। विपक्ष के नेता Tejashwi Yadav आज पूर्णिया पहुंचे और सभा को संबोधित किया। यहां से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

विपक्ष के नेता Tejashwi Yadav ने बीमा भारती के नामांकन के अवसर पर पूर्णिया के सबसे बड़े मैदान रंगभूमि मैदान में आयोजित बड़ी सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। बीच-बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटने का भी किस्सा सुनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा कि ये दोनों नेता जब भी बिहार आए, तो केवल जुमला परोसा।

राजद नेता Tejashwi Yadav ने अपनी पहली सभा में चुनाव का एजेंडा भी सेट कर दिया। एक तरफ भाजपा की बांटो और राज करो की सांप्रदायिक नीति पर हमला तथा दूसरी तरफ पिछले 17 महीनों में रोजगार और नौकरी देने का रिकॉर्ड। Tejashwi Yadav ने बार-बार जनता के वास्तविक मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, लोकतंत्र और भाईचारा पर ही अपनी बात केंद्रत रखी। उन्होंने बीमा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने बीमा भारती के बारे में कहा कि वे जमीन से जुड़ी रही हैं। अतिपिछड़ा समाज से आती हैं। महिला हैं। वे पूर्णिया की जनता की मांगों को दिल्ली में पुरजोर तरीके से रखेंगी।

JDU अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो. शहजाद प्रवक्ता भी बने

उधर गंगा के उत्तर सारण में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने लगातार दूसरे दिन रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ रही है। वे जहां पहुंच रही हैं, उन्हें देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जमा हो जा रहे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद को किडनी देकर दूसरा जीवन दिया, इस बात की काफी चर्चा है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वे अपने मायके में हैं।

Katihar का सस्पेंस खत्म, Tariq Anwar होंगे प्रत्याशी, 3 नाम घोषित

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427