The Kashmir Files पर फिर बोले लैपिड-इसमें फासिस्ट विचार

The Kashmir Files को असभ्य और प्रोपगंडा फिल्म कहने वाले इजराइली फिल्म निर्माता लैपिड भारी आलोचना के बीच फिर बोले, इस फिल्म में फासिस्ट विचार।

इजराइल के भारत में राजदूत ने The Kashmir Files को असभ्य और प्रोपगंडा फिल्म कहने वाले इजराइली फिल्म निर्माता लैपिड की सख्त आलोचना की है। यहां तक कहा कि फिल्म निर्माता लैपिड को पता नहीं कि उनके बोलने का क्या असर होगा। सोशल मीडिया पर लगातार लैपिड की आलोचना हो रही है, इसके बावजूद उन्होंने हिब्रू में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में फासिस्ट विचार हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार लैपिड ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह पागलपन है। यहां क्या चल रहा है। यह सरकारी festival है और भारत का सबसे बड़ा आयोजन है। भारत सरकार ने इस फिल्म को नहीं बनाया है, फिर भी वह इसे अजीब तरीके प्रोत्साहित कर रही है। यह फिल्म मुख्यतः भारत सरकार की कश्मीर नीति को जायज ठहराती है। साथ ही इस फिल्म में फासिस्ट विचार (fascist features) हैं।

इससे पहले भारत में इजराइल के राजदूत ने अपने देश के फिल्म निर्माता लैपिड के कथन के लिए एक तरह से माफी मांगी और लैपिड की सख्त आलोचना की। उन्होंने लैपिड की टिप्पणी को असंवेदनशील तथा घमंड से भरा करार दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से फिल्म निर्माता के बयान की निंदा की।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के लिए भारत के अटूट समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिलिस्तीन और इजराइल के बीच सीधी बात होगी। मालूम हो कि इजराइल और फिलिस्तीन में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है।

इधर हिंदुस्तान की पूर्व संपादक मृणाल पांडेय ने कहा-फ़िल्म पर टिप्पणी उसके थीम पर नहीं, एक कलाकृति की बतौर उसकी गुणवत्ता पर थी। थीम जो भी हो उस पर एक रचनात्मक ईमानदारी से कहानी लिखना, या फ़िल्म बनाना हर किसी के बूते की बात नहीं होती।

कुढ़नी : महागठबंधन की अपील, भ्रांति व भ्रम फैलानेवालों से सावधान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464