तीसरा ठग गिरफ्तार, गुजरात CMO का अधिकारी बता किया रेप
प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बता कश्मीर में ठगी करने वाले के बाद अब गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताने वाला धराया। ठग ने 25 लाख लोन भी दिया।
देश अभी दो ठगों की ठगी से परिचित हो ही रहा था कि एक तीसरा ठग फिर गुजरात से गिरफ्तार हुआ है। इसका नाम विराज पटेल है। इसने खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का अधिकारी बताकर ठगी की। यहां तक कि एक युवती को नौकरी देने के नाम पर उसका रेप किया। जिस युवती का रेप हुआ, वह मुंबई में मॉडलिंग करती है। इससे पहले किरण पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ) का अधिकारी बताकर कश्मीर में जेड प्लस सुरक्षा ली तथा कई बड़े अधिकारियों को ठगा। एक दूसरा ठग यूपी से गिरफ्तार हुआ, जिसने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को 25 लाख लोन दिए और लोन वापस मांगने भी नहीं गया। अब तीसरा ठग गिरफ्तार हुआ है। तीन में से दो ठग गुजरात के हैं। खास बात यह कि तीनों खुद को भाजपा के बड़े नेताओं के करीब बताते रहे हैं। एक ठग के तो केंद्रीय मंत्रियों के साथ तस्वीरें हैं। यहां तक कि वह प्रधानमंत्री के साथ भी एक चित्र में देखा गया है। इसका नाम संजय शेरपुरिया है। इसी ने कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा को लोन दिए थे।
गुजरात की वडोदरा पुलिस ने तीसरे ठग विराज अश्विन पटेल को गिरफ्तार किया है। इसने खुद को सीएमओ का अधिकारी बनकर लोगों को ठगा। इसने मुंबई की एक मॉडल को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) का एंबेसडर बनाने का लाचल देकर उसके साथ रेप भी किया था। पुलिस ने इसी मामले में विराज को गिरफ्तार किया, तो उसके अन्य कारनामों की भी पोल खुलती गई।
पीएमओ के नाम पर ठगी करने वाले शख़्स ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को 25 लाख का लोन दिया थाhttps://t.co/Z6r19ePPU4#SanjayRaiSherpuria #LGManojSinha #PMO #संजयरायशेरपुरिया #एलजीमनोजसिन्हा #पीएमओ
— द वायर हिंदी (@thewirehindi) May 1, 2023
गुजरात से तीसरे ठग की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया में गुजरात मॉडल पर खूब तंज कसे जा रहे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि सभी ठग खुद को भाजपा में ऊपर तक पहुंच रखने वाला बताते रहे हैं। शेरपुरिया के फेसबुक पर तो कई वीडियो हैं, जिसमें वह हिंदू एकता तथा भारत माता की जय के नारे लगा रहै है और बगल में केंद्रीय मंत्री बैठे हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोपी ने क्या कहा कि लोग कह रहे बोल दीजिए PM