ट्विटर अकाउंट है, पर सक्रिय नहीं तो हो जाएं सावधान

अगर आपने ट्विटर पर अकाउंट खोला है, पर ट्वीट, लाइक या रिट्वीट अथवा कमेंट नहीं करते, तो हो जाएं सावधान। एलन मस्क ने कर दिया एलान…।

अगर आपने ट्विटर पर अकाउंट खोला है, पर ट्वीट, लाइक या रिट्वीट अथवा कमेंट नहीं करते, तो हो जाएं सावधान। एलन मस्क ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि ट्विटर में पर्जिंग कैंपेन चलेगा। इसका अर्थ है कि जो अकाउंट सक्रिय नहीं है, वह खत्म कर दिया जाएगा। ट्विटर पर मस्क के इस निर्णय का विरोध भी हो रहा है।

मस्क के फैसले का असर ट्विटर पर सक्रिय लोगों पर भी होगा। ट्विटर पर निष्क्रिय अकांउट रद्द होने से सक्रिय लोगों के फॉलोअर्स घट जाएंगे। हो सकता है, आपको किसी ने अपने अकाउंट से फॉलो किया हो, लेकिन अब वह ट्विटर पर सक्रिय नहीं हों, तो अकाउंट रद्द होने के कारण फॉलोअर्स घटेंगे। एलन मस्क ने कहा कि तैयार रहिए, आपके फॉलोअर्स घट सकते हैं।

मस्क के इस निर्णय का विरोध भी हो रहा है। कई ने लिखा है कि किसी व्यक्ति ने कभी महत्वपूर्ण ट्वीट किया हो, तो यह एक प्रमाण की तरह है, एक दस्तावेज की तरह होता है, अब उनका अकाउंट समाप्त किए जाने से वह दस्तावेज भी खत्म हो जाएगा।

प्राचीन मिस्र में सिकंदर के नाम पर बने अलेक्जेंद्रिया लाइब्रेरी को जलाने को आज भी त्रासदी माना जाता है। कोई इसलिए पुस्तकालय जलाने का समर्थन नहीं कर सकता कि वे किताबें अब कोई पढ़ता नहीं। भारत में ऐतिहासिक नालंदा की लाइब्रेरी को भी जलया गया था। डेढ़ महीना पहले बिहारशरीफ में 200 साल पुरानी लाइब्रेरी को जला दिया गया। लोगों ने ट्वीट करके मस्क के तर्क का विरोध किया है।

ट्विटर पर बड़ी संख्या में फेक अकाउंट भी खोले गए हैं, उन्हें डिलीट करना तो ठीक है, पर जो फेक नहीं है, बल्कि किसी कारण से सक्रिय नहीं है, उसे डिलीट करना अनुचित होगा। उच्च तकनीक के युग में क्या फेक अकाउंट की अलग से पहचान नहीं हो सकती?

मस्क की घोषणा पर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने लिखा-कल ट्विटर पर हंगामे के लिए तैयार रहिए। लेखक पांडेय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर मोतीलाल शर्मा ने लिखा-सबसे ज्यादा फेक अकाउंट उड़ेंगे और मोदी जी के फॉलोवर 40% तक कम होंगे। महास्वामी श्री श्री नाम के यूजर ने लिखा-आज साहेब को फॉलो करने वाले लाखो फेक अकाउंट को चलाने के लिए IT CELLको पूरी रात इसी काम मे लगानी पडेगी।

भयंकर रिसर्च, शिक्षा में सभी जातियों की संख्या बढ़ी, मुस्लिमों की घटी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427