उद्धव ने देश को चेताया, राममंदिर उद्घाटन के बाद हो सकती है गोधरा जैसी घटना
उद्धव ने देश को चेताया, राममंदिर उद्घाटन के बाद हो सकती है गोधरा जैसी घटना। पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के बाद ठाकरे ने षडयंत्र से सावधान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने देशवासियों को चेतावनी दी है कि राममंदिर उद्घाटन के बाद गोधरा जैसी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी में राममंदिर का उद्घाटन होना है। भाजपा इसके लिए देशभर से लोगों को जुटाएगी। ट्रक, बस और ट्रेनों से लोगों को जमा किया जाएगा। उद्घाटन के बाद लौटते हुए श्रद्धालुओं को केंद्र करके गोधरा जैसी घटना हो सकती है। मालूम हो कि बाबरी मस्जिद के खिलाफ राममंदिर आंदोलन के दरम्यान अयोध्या से कारसेवक गुजरात लौट रहे थे, तभी गोधरी में ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी गई। उसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क उठे थे।
उद्धव ठाकरे के गोधरा जैसी घटना फिर होने की आशंका जताने से पहले पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक कह चुके हैं कि भाजपा सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने पुलवामा घटना के लिए सरकार की कमियों की तरफ ध्यान खींचा था कि अर्ध सैनिक बल हवाई जहाज मांग रहे थे, पर उन्हें नहीं दिया गया और मजबूरी में सुरक्ष बलों को सड़क रास्ते से जाना पड़ा। अगर सरकार हेलिकाप्टर दे देती, तो पुलवामा हमला नहीं होता।
उद्धव ठाकरे के गोधरा जैसी घटना की आशंका जताने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बना है। इनका एक ही एजेंडा है। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे।
उद्धव की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है। शिवसेना लगातार भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने शिवसेना को तोड़ दिया, लेकिन माना जा रहा है कि शिवसेना का सामाजिक आधार उद्धव ठाकरे के साथ बना हुआ है। हाल में मराठा आंदोलनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ रोष बना हुआ है। इसी बाच उद्धव ठाकरे ने इशारों में ही भाजपा पर हमला बोला है।
जल्द हो सकता है चुनाव का एलान, RJD-JDU ने किया बैठकों का आयोजन