UPSC : जामिया की शानदार सफलता, मुस्लिम-दलित को फ्री कोचिंग

हाल में UPSC का रिजल्ट आया। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के कोचिंग संस्थान को शानदार कामयाबी मिली है। मुस्लिम-SC-ST को फ्री कोचिंग दी जाती है।

आठ दिन पहले में UPSC-2022 का रिजल्ट आया। महिलाओं की शानदार सफलता की खूब चर्चा हुई। अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी छात्र-छात्राओं की सफलता के पीछे कई ऐसे संस्थान हैं, जहां इन वर्गों के छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाती है। यहां तक की रहने और खाने की व्यवस्था भी संस्थान करता है। ऐसा ही एक केंद्र है दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)। यहां आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) चलती है, जहां अल्पसंख्यक और SC-ST को फ्री कोचिंग दी जाती है। इनके रहने और भोजन की व्यवस्था भी एकेडमी करती है, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता।

यूपीएससी- 2022 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों में जामिया मिलिया इस्लामिया के 23 उम्मीदवार हैं। इनमें अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी भी हैं। JMI RCA के चयनित 23 उम्मीदवारों कई को IAS और IPS कैडर मिलने की संभावना है। खबरों के अनुसार कई को IRS व अन्य सेवाओं में जाने का मौका मिल सकता है।

जामिया मिलिया से सफल उम्मीदवारों में अजमेरा संकेथ कुमार- रैंक 35, दिव्यांशी सिंगला- रैंक 95, आमिर खान- रैंक 154, एसके हबीबुल्लाह- रैंक 189, सुवांगी खुंटिया- रैंक 248, आकिप खान- रैंक 268, रशीदा खातून- रैंक 354, अयमान रिजवान- रैंक 398, पूजा मीणा- रैंक 467, मोहम्मद इरफान- रैंक 476, श्रुति- रैंक 506, रेपुडी नवीन चक्रवर्ती- रैंक 550, सैयद मोहम्मद हुसैन- रैंक 57, काजी आयशा इब्राहिम- रैंक 586, जसकरन सिंह- रैंक 595, अभिषेक दावाच्या- रैंक 610, अदिति वर्मा- रैंक 652, शुमैला चौधरी- रैंक 703, उमेश मीणा- रैंक 729, पल्लवी विजयवंशी- रैंक 730, तस्कीन खान- रैंक 736, मोहम्मद बुरहान जमान- रैंक 768, ईरम चौधरी- रैंक 852 शामिल हैं।

जामिया कीं वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि साल-दर साल हमारा रिजल्ट बेहतर हो रहा है। इस बार और भी बड़ी सफलता पाने के लिए कई स्तरों पर तैयारी की जा रही है। पिछले साल UPSC CSE की टॉपर श्रुति शर्मा ने यहीं से कोचिंग की थी।

पटना : थानाध्यक्ष ने कुख्यात को 2KM खदेड़ा, पटका-पटकी भी हुई

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464