UPSC का रिजल्ट आया, सेकेंड रैंक पर आईं बिहार की गरिमा लोहिया

UPSC-2022 का रिजल्ट आ गया है। सिविल सेवा की परीक्षा में ईशिता किशोर ने पहला रैंक पा कर टॉप किया है। सेकेंड रैंक पर बिहार की गरिमा लोहिया।

UPSC-2022 का रिजल्ट आ गया है। सिविल सेवा की परीक्षा में ईशिता किशोर ने पहला रैंक पा कर टॉप किया है। सेकेंड रैंक पर बिहार की गरिमा लोहिया आई हैं। वे बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं. परीक्षा परिणाम में तीसरे रैंक पर भी मिहाल ही हैं। उनका नाम है उमा हरति एन। कहा जा रहा है कि पहली बार एक से तीन रैंक पर महिलाओं ने ही सफलता का परचम लहराया है। सोशल मीडिया में #garimalohiya ट्रेंड कर रहा है, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से लोग गरिमा लोहिया को बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में हर दल के कार्यकर्ता तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हैं।

यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद मधुबनी में भी खुशी है। वहां के संदीप ने 24 वीं रैंक हासिल की है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा-बक्सर ज़िला निवासी, #बिहार की बेटी #गरिमा_लोहिया को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 2nd रैंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं। पूरे प्रदेश के लिए यह एक गौरव का क्षण है।

ट्रक पर सफर, फिर आधी रात ट्रक ड्राइवरों से मिले राहुल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464