Sadaf Chaudhary IAS

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 25 मुस्लिमों का चयन हुआ है. Sadaf Chaudhary का ऑल इंडिया रैंक 23वां है.

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 25 मुस्लिमों का चयन हुआ है. Sadaf Chaudhary का ऑल इंडिया रैंक 23वां है

सदफ चौधरी ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. उन्होंने यूट्यूब पर अपनी कामयाबी की खबर शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें भरोसा था कि इस बार वह जरूर कामयाब होंगी. सदफ के साथ सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपने घर में रह कर खुद से तैयारी की थी. पहले प्रयास में सदफ पीटी में ही असफल हो गयीं थीं.

UPSC सिविल सेवा में बिहार के शुभम टॉप,761 सफल

सदफ चौधरी ने पालिटिकल साइंस सब्जेक्ट लिया था. उन्होने कहा कि यह विषय उनका पसंदीदी है. सदफ ने अपनी कामयाबी पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि उन्हें यह तो उम्मीद थी कि वह कामयाब जरूर होंगी पर इतना अच्छा रैंक मिलेगा उन्हें उम्मीद नहीं थी.

उत्तराखंड की रूड़की की रहने वाली सदफ चौधरी की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा भी नहीं लिया. घर पर रह कर हर दिन नियमित रूप से 7-8 घंटे पढ़ाई की.

गौरतलब है कि इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. पिछले वर्ष सिविल सेवा परीक्षा की तुलना में इस बार मुस्लिमों की कामयाबी काफ कम रही है. पिछले वर्ष 42 मुस्लिम कामयाब हुए थे. जबकि इस बार केवल 25 को कामयाबी मिली है.

इस वर्ष की परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार को आल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

कामयाब मुस्लिमों की सूची

Sadaf Choudhary, Rank 23rd

Faizan Ahmed, Rank 58th

Md Manzar Hussain Anjum, Rank 125th

Shahid Ahmed, Rank 129th

Shahnaz I, Rank 217th

Waseem Ahmed Bhat, Rank 225th

Md Haris Sumair, Rank 270th

Altamash Ghazi, Rank 282th

Ahmed Hasanuzzaman Choudhury, Rank 283rd

Rank Sara Ashraf, Rank 316th

Mohibullah Ansari, Rank 389th

Zeba Khan, Rank Rank 423rd

Faisal Raza, Rank Rank 447th

S Mohammed Yakub, Rank 450th

Rehan Khatri, Rank 478th

Mohamed Javed A, Rank 493rd

Altap Mahammad Shaikh, Rank 545th

Khan Aasim Kifayat Khan, Rank 558th

Syed Zahed Ali, Rank 569th

Mohamed Riswin I, Rank 589th

Muhammad Sahid, 597th

Iqbal Rasool Dar, Rank 611th

Amir Bashir, Rank 625th

Majid Iqbal Khan, Rank 738th

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427