वाल्मीकिनगर गोल चौक पर लोगों ने किया एपी पाठक का स्वागत

पूर्व एडीजी और भाजपा नेता एपी पाठक का बड़ी संख्या में लोगों ने वाल्मीकिनगर दौरा पर फुल मालाओं और गले मिलकर भाजपा ज्वॉइन करने पर स्वागत किया।

पूर्व एडीजी और भाजपा नेता एपी पाठक का बड़ी संख्या में लोगों ने वाल्मीकिनगर दौरा पर फुल मालाओं और गले मिलकर भाजपा ज्वॉइन करने पर स्वागत किया। लोगों ने कहा कि एपी पाठक जी पिछले एक दशक से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से चंपारण में गरीबों की सेवा करते आ रहे हैं और इन जैसा सहृदय व्यक्ति को भाजपा ज्वॉइन करने से भाजपा की नीतियों की स्वीकार्यता लोगों के बीच अच्छी तरह से बढ़ेगी।

लोगों ने कहा कि एपी पाठक जी ने वाल्मीकीनगर क्षेत्र में पूर्व में लाखों कंबल का वितरण किया है और लोग इसके साक्षी हैं कि उन्होने थारू बहुल इलाकों के लोगों की अच्छी खासी मदद किया हैं।
लोगों ने बताया कि एपी पाठक जी पूर्व में वाल्मीकीनगर में हेल्थ कैंप और पेंशन कैंप लगाकर अच्छी खासी लोगों की सेवा किया हैं।

इस अवसर पर एपी पाठक ने कहा कि भाजपा की नीतियां और विकासपरक योजनाएं सभी लोगों तक सफल रुप से पहुंची है और मोदी जी और अमितशाह के प्रति आम जनमानस में काफी प्यार है साथ ही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा काफी मजबूत हुई है।

भाजपाई षडयंत्र के खिलाफ जानिए राजद क्या कर रहा है तैयारी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464