वीडियो बता रहा तेजस्वी को सिंहासन सौंपने को नीतीश तैयार

आज तक किसी मुख्यमंत्री ने किसी को जन्मदिन की ऐसी बधाई नहीं दी, जैसा नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को दी। नीतीश की खुशी का बांध टूटा।

कुमार अनिल

मंच पर नेता एक दूसरे को बधाई देते रहे हैं। गले भी मिलते रहे हैं। खुशी भी जाहिर करते रहे हैं, लेकिन बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई ऐसी दी, जैसा आज तक किसी नेता ने किसी दूसरे नेता को नहीं दी। इसका वीडियो वायरल है। नीतीश कुमार ने सार्वजनिक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को पहले गले लगाया और फिर हाथ उठाकर कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों का आह्वान किया कि आप भी बधाई दीजिए। जोश में बोले- ऐसे नहीं, खड़े होकर। खड़े होकर बधाई दीजिए। और इसके बाद हॉल में उपस्थित सारे लोग खड़े हो गए। चारों तरफ से हंसी और शोर का फव्वारा फूट पड़ा। इस दौरान नीतीश कुमार की खुशी का बांध टूट गया दिखता है। वे खुशी और जोश से भरे दिख रहे हैं। इसके बाद तेजस्वी यादव ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छुए। नीतीश ने फिर तेजस्वी को गले लगाया। आप भी देखिए वीडियो-

नीतीश कुमार की खुशी और मंच से पब्लिक का आह्वान करके बधाई दिलाना क्या बताता है? इससे इशारा साफ है कि नीतीश कुमार ने बिहार का सिंहासन नीतीश कुमार को सौंपने का मन बना लिया है। इससे उन अटकलों को भी बल मिला है कि जदयू और राजद का विलय हो सकता है। पिछले महीने दिल्ली में राजद की कार्यसमिति में फैसला भी हो चुका है कि तेजस्वी यादव चाहें, तो पार्टी का नाम सिंबल बदल सकते हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट किया-राजतिलक की करो तैयारी टाइप का मामला लग रहा है …. ( देर -सवेर ही सही )। वीडियो से भाजपा समर्थक परेशान दिख रहे हैं।

शराबबंदी : 60 हजार लोगों पर कार्रवाई, बिहार से बाहर के 90 धराए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464