राहुल ने विदेशी अखबार दिखा मोदी-अडानी को घेरा, उठाए तीन सवाल

राहुल ने विदेशी अखबार दिखा मोदी-अडानी को घेरा, उठाए तीन सवाल। विदेशी अखबार ने कहा प्रधानमंत्री के मित्र ने की गड़बड़ी। जानिए तीन सवाल क्या हैं-

विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से ठीक पहले मुंबई में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के विदेशी अखबार के दावे दिखाते हुए कहा कि अडानी के कारण देश की छवि खराब हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?

राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह एक बहुत गंभीर मामला उठाया गया है। दुनिया के दो फाइनेंशियल न्यूज पेपर ने लिखा कि एक परिवार जो मोदी जी के काफी करीब है, उसने अपने खुद के शेयर गुपचुप तरीके से खरीदे और फिर शेयर मार्केट में निवेश किया। 1 बिलियन डॉलर हिन्दुस्तान से अडानी जी के कंपनी के नेटवर्क के जरिए अलग-अलग देशों में गया और फिर वापस आया। फिर उस पैसे से अडानी जी ने अपने शेयर रेट को बढ़ाया और वे अब हिन्दुस्तान की पूंजी को खरीद रहे हैं। ऐसे में तीन सवाल उठते हैं-

-ये पैसा किसका है? ये अडानी जी का पैसा है या किसी और का पैसा है? अगर किसी और का है तो किसका है?

-इस पूरे काम में मास्टरमाइंड विनोद अडानी है। इसमें दो और लोग- नासिर अली शाबान अहली और चीनी नागरिक चैंग-चुंग लिंग शामिल हैं। अडानी जी, जब देशभर का इन्फ्रास्ट्रक्चर खरीद रहे हैं, पोर्ट्स और डिफेंस में काम करते हैं तो इन सब में चीनी नागरिक चैंग-चुंग लिंग कैसे शामिल है? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है।

-SEBI की जांच में जिस व्यक्ति ने अडानी को क्लीन चिट दी, वह आज अडानी जी के चैनल NDTV में डायरेक्टर है। अब सवाल है क‍ि इसके बारे में प्रधानमंत्री चुप क्‍यों हैं? कुछ करते क्‍यों नहीं? CBI, ED जैसी एजेंसियां अडानी जी की जांच क्यों नहीं कर रही हैं?

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से थोड़ी देर पहले तीन बजे संसदीय कार्य मंत्री ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की। ये टाइमिंग भी देखिए। सत्ता पक्ष को मालूम था कि राहुल गांधी ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में अडानी की गड़बड़ी की खबर को उठाते हुए प्रधानमंत्री को घेरेंगे।

मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया, क्या दिसंबर में चुनाव होंगे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427