छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करे नीतीश सरकार : मंजुबाला

BPSC पेपर लीक होने पर प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्री सह बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने कहा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करे नीतीश सरकार।

बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्री सह बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजुबाला पाठक ने मिडिया से बताया कि हालिया बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होना और फिर परीक्षा रद्द होना बिहार सरकार की असफलता की निशानी है। बिहार में छात्रों का भविष्य अंधकारमय है और आलम यह हैं कि यहां ना तो कोई रोजगार का श्रोत है ना ही सरकार की रोजगार सृजन की कोई इच्छाशक्ति। हाल ही में लाखों छात्रों ने बीपीएससी की पीटी परीक्षा में भाग लिया परंतु परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया और संदेह तो यह है कि इसमें सरकार के लोग भी शामिल हैं।

एक तो छात्रों का परीक्षा केंद्र अति दूर रखा गया जहां छात्रों को जाने, रहने और खाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ी साथ ही परीक्षा रद्द होने से उनकी मानसिक और मनोवैज्ञानिक हालत पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा। पटना, मुज़फ्फरपुर,गया और सीतामढ़ी में लाखों छात्र अपनी आर्थिक हालत से जूझते हुए तैयारी करते हैं परंतु परीक्षा कैलेंडर सही नहीं होने और साथ ही चयनित परिक्षाओं में अनियमितता से उन छात्रों का भविष्य खराब हो रहा हैं जिससे वो छात्र समाज की मुख्यधारा के प्रति उदासीन हो रहे हैं।

वैसे ही बिहार में व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षण संस्थान का अभाव हैं और शिक्षा में निवेश भी कम है जिससे आधारभूत संरचनाओं का विकास बाकी के राज्यों के जैसा नहीं हो पाया फिर भी सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोई है। डबल ईंजन की सरकार की दोनो ईंजन फेल है। इस संदर्भ में मंजुबाला पाठक ने नीतीश सरकार से जल्द बिहार में शिक्षा के विकास और छात्रों के कैरियर के प्रति सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए समावेशी शिक्षा और उद्यमी शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतियोगी परिक्षाओं में पारदर्शिता अपनाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की साथ ही महिलाओं के उतरोतर विकास हेतु महिलाओं हेतु रोजगारोन्मुख शिक्षा पद्धति लागू करने की मांग की।

कोर्ट : क्या तरीका है, जब आजम खान को बेल मिला, तब नया केस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464