राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार 25 लाख राम और 70 हजार रावण भी अपनी पसंद की सरकार के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Voters display their voter identity cards as they wait for their turn to cast their ballots at a polling station during the second phase of state assembly elections, in Gorakhpur in the northern Indian state of Uttar Pradesh February 11, 2012. Uttar Pradesh, with 200 million people, stretches southeast from New Delhi, divided along its length by the Ganges River. To avoid violence, voting is staggered over seven days. Results from a total of five state elections are to be announced on March 6. REUTERS/Jitendra Prakash (INDIA - Tags: POLITICS ELECTIONS)

लखनऊ से शिवानंद गिरि

  कई जगहों पर राम और रावण की पसंद एक जैसी होगी. राम-रावण ही नहीं, दशरथ, कैकेयी, सुमित्रा, कौशल्या, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, विभीषण, मेघनाथ, सीता, मंथरा, मंदोदरी, उर्मिला और कुंभकरण भी सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे. राज्य की मतदाता सूची में ‘रामायण’ के पात्रों के नाम वाले 43 लाख 64 हजार 155 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं में सबसे ज्यादा राम और महिला मतदाताओं में सबसे ज्यादा सीता नाम वाले हैं.

यूपी विधानसभा की मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में 25,55,055 राम, 71,024 रावण, 72,151 लक्ष्मण, 506 विभीषण, 4311 मेघनाद, 33 मंदोदारी, 8050 मंथरा, 84351 भरत, 7641 शत्रुघ्न, 650 दशरथ, 648431 सीता, 449208 उर्मिला, 121910 कौशल्या, 181870 कैकेयी और 158963 सुमित्रा नामधारी मतदाता हैं. पूरे राज्य में कुंभकरण नामधारी एक वोटर हैं. वह गाजीपुर जिले के जहुरावाद विधानसभा क्षेत्र का वोटर है और गंगौली बूथ पर वोट डालेगा.

रामायण के पात्रों के नाम वाले ये सभी मतदाता किसी एक दल या गंठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. ये भी आम वोटरों की तरह हैं और अपने-अपने तर्क के साथ अलग-अलग पार्टी या गंठबंधन का समर्थन करते हैं. बहरहाल, इन रोचक नाम वाले वोटरों की चुनाव में बड़ी भूमिका होगा, इतना तो तय है.

By Editor