झारखंड सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया वहीं कई को अलग-अलग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। सामान्य प्रशासन एवं राजभाषा विभाग की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डी. के. तिवारी को राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में प्रधान स्थानीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी को राजस्व पर्षद का सदस्य बनाने के साथ ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को जला संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, राज्य वित्त आयोग के सदस्य आलोक गोयल को नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विशेष कार्य पदाधिकारी, पलामू प्रमंडल के आयुक्त राजीव अरुण एक्का को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव, उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाने के साथ ही जेयूआईडीसीओ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडे को उद्योग विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक ब्रजमोहन कुमार को सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर का प्रशासक एवं झारखंड राजय आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाये जाने के साथ ही उन्हें ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इनके अलावा कई अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किये जाने के साथ ही उन्हें अलग-अलग विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464