पटना ,29 सितम्बर , कवि प्रभात सरीसीज के कविता संग्रह लोकरंग का लोकार्पण आज राजधानी पटना के फ्रेज़र रोड में महाराजा कामेश्वर काम्प्लेक्स के प्रथम तल पर अवस्थित टेक्नो हेराल्ड के सभागार में हुआ.
अनूप नारायण सिंह
कवि प्रभात के ६७ वे जन्मदिन के अवशर पर पूर्व सांसद शिवानन्द तिवारी ,बिधानपार्षद डॉ रामबचन राय,वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत जी ,साहित्यकार हर्सिकेश सुलभ ,खगेन्द्र ठाकुर ,डॉ श्री राम तिवारी ने किया .मंच सञ्चालन अरुण नारायण और अनिश अंकुर ने किया ,इस अवसर पर शिवानन्द तिवारी ने कवि प्रभात की कविताओ को जीवंत लोकतंत्र का प्रतिक बताते हुई कहा की शान्तिनिकेतन और गिधौर में उन्होंने कविता नही जीवन का लोकराग रचा है .
इस कविता संग्रह को उन्होंने कवि की जमापूंजी बतया .इस अवसर पर डॉ रामबचन राय ने पुरे कविता संग्रह की विषय वास्तु में आम आदमी की पीड़ा का अनुभव कहा तथा कवि प्रभात को सतायु होने की कामना की .आयोजित करिक्र्रम को जगजीवन राम शोध संसथान के निदेसक श्री कान्त जी ,अग्निपुष्प ने भी संबोधित किया .कारिक्रम में अगत अतिथियो का स्वागत अभिषेक कुमार सिन्हा और धनञ्जय कुमार सिन्हा ने किया .