केन्‍द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि खाद्यान्न के रिकार्ड उत्पादन के अनुमान से यह साबित होता है कि किसान सरकार की नीतियों में विश्वास रखते हैं। श्री पासवान ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह को खाद्यान्न के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान जारी करने पर बधाई दी। वर्ष 2016-17 के दूसरे अग्रिम अनुमान में खाद्यान्‍नों की मुख्‍य फसलों का उत्‍पादन 27 करोड़ 19 लाख 80 हजार टन होने का विश्वास व्‍यक्त किया गया है।pasvan

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार आने के बाद लगातार दो वर्ष तक सूखा रहा है। सरकार के इस स्थिति से बाद पहली बार अच्‍छे मानसून और केन्‍द्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों का लाभ अब आम जनता को मिलने लगा है। केन्‍द्र सरकार की किसान कल्‍याण की मंशा हमेशा स्‍पष्‍ट रही है। यही कारण है कि देश के किसानों ने गत वर्ष की तुलना में सात प्रतिशत से अधिक गेहूं, 11 प्रतिशत से अधिक दलहन और छह प्रतिशत से अधिक तिलहनों की बुवाई की है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने ऐसी नीति बनाई है जिससे किसानों को उनकी फसल की लागत का भुगतान पारदर्शी ढंग से सीधे उनके खातों में किया जाए। दालों में न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने के साथ-साथ गेहूं,धान और तिलहन में भी किसानों की लागत को देखते हुए इनके एमएसपी में अच्‍छी बढ़ोतरी की गयी है।

By Editor