गूँगेबहरे बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के साथ संचार और संवाद के लिए नए विकल्पों को भी विकसित किया जाना चाहिए।साइन लैंग्वेजके पुराने तरीक़ों में नए परिवर्तन किए जाने चाहिए। तभी उन हलाखों गूँगेबहरे बच्चों के जीवन गुणवत्तापूर्ण और मूल्यवान बनाए जा सकते हैं,जो नही सुन पाने और नहीं बोल पाने की त्रासदपूर्ण जीवन जीने को विवश हैं।

यह बातें गत संध्याअली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्यांग जन संस्थान,मुंबई के सौजन्य से,बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एजुकेशन ऐंड रिसर्च मेंविगत ३ अक्टूबर २०१८ से आरंभ हुए पाँच दिवसीय सतत पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुएसंस्थान के निदेशकप्रमुख डा अनिल सुलभ ने कही। उन्होंने कहा किऐसे बच्चों के प्रशिक्षणकार्यक्रम में नयी तकनीक का उपयोग आज समय की माँग है। काम सुनने वाले एवं बहरे बच्चों की शिक्षा में संवाद के विकल्पविषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला के सभी तीस प्रतिभागी विशेष शिक्षकशिक्षिकाओं,पुनर्वासकर्मियों तथा संसाधन शिक्षकों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर परसुप्रसिद्ध नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा नीरज कुमार जयपुरियाडा संजीव राजडा सजदा परवीनडा एन के ठाकुरडा सुनीता क़ायमप्रीति तिवारीसुमन कुल्लू,वासंती हंसदक,सोहासनिक कुमार तथा प्रो कपिलमुनि दूबे ने अपने वैज्ञानिक पत्र प्रस्तुत किए। 

समापन समारोह में संस्थान के प्रशासी अधिकारी सूबेदार मेजर एस के झाकुमारी पूर्णिमा,कुमारी सरिता एवं समिता झा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण कार्यशाला मेंहैदराबाद,कोलकाताबनारस,झारखंड तथा बिहार के विशेषशिक्षक शिक्षिकाओं तथा पुनर्वास कर्मियों ने भाग लिया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427