शनिवार की शाम बिहार पुलिस सेवा में करियर बनाने वाले परीक्षार्थियों के लिए खास रहा, जब बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. ये परिणाम केन्द्रीय चयन पर्षद (csbc) के वेब साइट देखे जा सकते हैं. वहीं, अब लिखित परीक्षा के इस परिणाम के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता परीक्षा 19 फरवरी को ली जायेगी.  

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि कुल 9,900 सीटों के लिए ली गई इस परीक्षा में कुल 59, 500 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है. जबकि लिखित परीक्षा के लिए करीब 11 लाख परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जारी किया गया था. इसकीक परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई थी. अब लिखित परीक्षा में उत्‍तीर्ण उम्‍मीदवार पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर नौ फरवरी से अपना ई-प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं, क्‍योंकि शारीरिक योग्यता परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को शामिल होना अनिवार्य है.

By Editor