मरीज के बेड पर जूते का टेक लगाते आईएएस जगदीश सोनकर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एस.डी.एम के तौर पर पदस्थापित प्रशिक्षु आई.ए.एस डॉ जगदीश सोनकर की सोशल मीडिया में तैरती यह भद्दी तस्वीर देख हैरान हूं।

मरीज के बेड पर जूते का टेक लगाते आईएएस जगदीश सोनकर
मरीज के बेड पर जूते का टेक लगाते आईएएस जगदीश सोनकर

जनाब एक अस्पताल में महिला मरीज के स्वास्थ का जायज़ा कुछ इस सामंती अंदाज़ में ले रहे हैं कि किसी भी संवेदनशील व्यक्ति का माथा शर्म से झुक जाय !

स्त्री के साथ अदब से पेश आने की बात तो दूर, एम.बी.बी.एस डिग्रीधारी इस मूर्ख को इतना भी पता नहीं कि अस्पताल के बिस्तर पर जूते रखने से मरीज में कीटाणुओं का संक्रमण भी हो सकता है।

ये तो अभी शुरूआत है। पता नहीं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनकर ये किन-किन सामाजिक और नैतिक मर्यादाओं की धज्जी उड़ाएंगे।

इस आदमी से यह सवाल बेशक़ पूछा ही जाना चाहिए कि इस बदतमीज़ को किसने आई. ए.एस बना दिया ?

ध्रूव गुप्त के फेसबुक वॉल से

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464