अपने खुलासों से कोहराम मचाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने दावा किया है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अमेरिका के लिए भारत की मुखबिरी की थी.swami

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताजे खुलासे में विकीलीक्स ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय चुनाव से संबंधित जानकारी अमेरिका को पहुंचाई थी.
विकीलीक्स ने 1977 का एक टेलिग्राम जारी किया है जिसके मुताबिक स्वामी ने भारतीय चुनाव के बारे में गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी थी.
इस केबल में लिखा है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने एक अमेरिकी अधिकारी को बताया था कि गिरती सेहत की वजह से इंदिरा गांधी मार्च में चुनावों का ऐलान करेंगी. केबल के मुताबिक स्वामी ने अमेरिकी अधिकारी को बताया कि खराब होती सेहत के चलते वह चीजों को सही करना चाहती हैं.

हालांकि उस साल इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव हार गई थीं. कांग्रेस भी सत्ता से बाहर हो गई जबकि स्वामी सांसद बने और दो साल तक सांसद रहे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427