भागलपुर में नाबालिग को अगवा कर शादी करने और फिर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है।
पटना : भागलपुर दियारा का कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह के चंगुल से 20 दिन बाद मुक्त 13 साल की नाबालिग लड़की को मुक्त करा लिया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने युवती की बरामदगी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पूजा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया और इसके बाद कोर्ट में इनका 164 का बयान रिकार्ड कराया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पप्पू सिंह पर भागलपुर और नवगछिया दियारा के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी और राहजनी के मामले दर्ज है।
जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को पप्पू सिंह ने सन्हौला थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव से तेरह साल की नाबालिग पूजा (काल्पनिक नाम) का अपहरण कर लिया। अगवा करने के बाद उसी रात हथियार के बल पर उसकी मांग भर दी। इधर, पप्पू सिंह के दहशत से पूजा का परिवार गांव से बाहर रिश्तेदार के घर चला गया। दहशत फैलाने के उद्देश्य से जब पप्पू ने बकायदा हथियार के बल पर हुए शादी का फोटो भी वायरल किया तो पूर्णिया सरसी में रह रहे पूजा के पिता ने पप्पू सिंह और उनके साथियों के खिलाफ सन्हौला थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करायी। मामला दर्ज होते ही पप्पू नाबालिग पूजा को लेकर दिल्ली चला गया। जब पुलिस की दबीश बढऩे लगी, तो दिल्ली से वापस सोमवार को घोघा रेलवे स्टेशन पर छोड़ वापस भाग गया। जिसके बाद पप्पू सिंह की पत्नी ने पुलिस को खबर की और पुलिस ने उसे पप्पू सिंह के घर से बरामद किया।