30 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में 30 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सगीर अहमद है।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानों थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान सगीर अहमद साकीन छौड़ादानो थाना छौड़ादानों जिला पूर्वी चंपारण का निवासी है। शराब कारोबारी सगीर अहमद 30 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब नेपाल से लाकर अपने घर छौड़ा दानों में रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ादानो थाना पुलिस ने छापामारी कर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराबबंदी कानून के बावजूद भी शराब कारोबारी का हौसला बुलंद है शराब कारोबारी तरह-तरह से नेपाल से इंडिया शराब लाता है और होम डिलीवरी करते रहता है जिससे शराब कारोबारी का हौसला बुलंद रहता है। आए दिन शराब कारोबारी नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में शराब का कारोबार जोरों पर है जिससे आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा है। एसएसबी और थाना पुलिस के तैनाती के बावजूद भी शराब कारोबारी शराब का कारोबार कर रहा है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को अग्रिम कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा इसकी पुष्टि छौड़ादानो थाना अध्यक्ष देवनारायण ने की है।
JDU Ex-MLA की मांग, 2025 नहीं, अभी ही तेजस्वी को बनाएं CM