प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों से खुल कर हिंदू-मुस्लिम में नफरत वाली बात कर रहे हैं। पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चों वालों में बांट देंगे। उनकी नजर आपके सोने के गहनों पर है। कांग्रेस वाले मता-बहनों के मंगलसूत्र भी ले लेंगे और मुसलमानों में बांट देंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार को भी हिंदू-मुस्लिम राजनीति करते दिखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले दलित-आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों में बांट देंगे। अब राहुल गांधी ने संपत्ति बांटने के पूरे मामले को एक लाइन में समेट दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अडानियों में बांट रहे हैं। हमें अडानियों की सरकार नहीं, हिंदुस्तानियों की सरकार बनानी है।

उधर कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-आज नरेंद्र मोदी का ग़रीब विरोधी चेहरा इस देश के सामने बेनक़ाब हो गया।मोदी लगातार हमारे मैनिफेस्टो को लेकर झूठ बोल रहे हैं, पहले मुस्लिम लीग की छाप बता रहे थे, जब वो नहीं चिपका तो अब दूसरा जुमला बोलना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति और पैसा लेकर बाँट देगी।

यह बेतुकी बेवक़ूफ़ी की बात कोरा झूठ है. हमारे मैनिफेस्टो में ऐसा कहीं नहीं लिखा है ना हमारा ऐसा करने का कोई इरादा है।लेकिन हम डंके की चोट पर यह कहते हैं कि हम ग़रीबों आदिवासी दलितों पिछड़ों को केंद्रबिंदु बनाकर ऐसी नीतियाँ बनायेंगे जिससे हाशिये पर रह रहे यह लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें, जिससे इनके हाथ में संसाधन, उनके हाथ में सत्ता की चाभी आये। वरना आपका 10 साल का अन्यायकाल आज हमारे देश को इस कगार पर ले आया है कि ग़रीबों और अमीरों के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है, एक ऐसा देश जहां 1% लोगों के हाथ में 40% संपत्ति है, जहां सिर्फ़ 22 लोगों के पास इतना पैसा है जितना 70 करोड़ के पास है।

रामदेव की चालाकी कोर्ट ने पकड़ी, फिर होना होगा पेश

आपने पिछले 10 साल में गरीबों को प्रताड़ित किया है, उन्हें लूट कर अपने अमीर दोस्तों की तिजोरियाँ भरीं. आपने देश के सबसे ग़रीब लोगों के आटा, दही, दवाई, पढ़ाई पर GST लगाया. और इतना GST लगाया कि इस देश की सबसे गरीब 50% आबादी GST का 64% पैसा दे रही है।इस देश में आज हर घंटे दो किसान और दो युवा आर्थिक तंगी से मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं. आप जिस फ्री राशन का दंभ भरते हैं, जब वही लोग रोज़गार माँगते हैं तो आप मुँह क्यों फेर लेते हैं?

अरुण कुमार बसपा में, काराकाट के बाद जहानाबाद में फंस गया एनडीए

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427