आदापुर बखरी नहर पुल हुआ जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर प्रखंड में ग्राम पंचायत राज बखरी के नहर पुल पर कभी भी हादसा हो सकता है। पुल कमजोर और चौड़ाई कम होने से लोग परेशान।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर प्रखंड में ग्राम पंचायत राज बखरी के बखरी में नहर पुल पर कभी भी हादसा हो सकता है। यह पुल बखरी गांव को दो हिस्सों को जोड़ता है। इस नहर पुल से उत्तर की तरफ 2 वार्ड है और दक्षिण की तरफ एक वार्ड है। यह नहर गांव के बीचो-बीच से गुजरा हुआ है और इस पुल से लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। पुल की चौड़ाई भी काफी कम है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है और स्कूल का साइड का बांउड्री दीवार कई वर्षों से टूट कर गिरा हुआ है जिससे पुल पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
पुल से कभी भी लोग नहर में गिर सकते हैं क्योंकि स्कूल का बाउंड्री टूटकर खत्म हो गया है। यह पुल गांव के बीचो बीच होने से काफी महत्वपूर्ण है। यह पुल लोगों को आने जाने के लिए अति आवश्यक है। पुल का काफी पतला होना भी परेशानी का कारण है। वाहनों के आने जाने में परेशानी है। इस का साइड का बांउड्री होना अति आवश्यक है, वरना किसी दिन कोई हादसा हो सकता है।
शराब के दो धंधेबाज गिरफ्तार
छौड़ादानो पुलिस ने दो जगह से अलग-अलग छापामारी में दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब का कारोबारी मंटू कुमार तथा दिलीप जयसवाल है। मंटू कुमार साकीन गुलरिया तथा दिलीप जायसवाल साकिन छौड़ादानों के रामबाग का निवासी है। दिलीप जायसवाल के ऊपर शराब के कारोबार में पहले से केस है जिस छापामारी करके थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंटू कुमार के यहां से 24 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब भी बरामद हुआ है। घटना मंगलवार की है।
मोदी ने फरवरी में रिहाई मांगी, अप्रैल में विरोध, जदयू ने कहा गिरगिट