अधिवक्ताओं ने की कोर्ट खोलने की मांग
अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा, बिहार ने आज राज्य में सभी अदालतों को खोलने की मांग की है.
संयोजन समिति सदस्य अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 महीनो से पटना हाई कोर्ट सहित अन्य अदालतें में न्यायिक काम बंद है. वर्चुअल कोर्ट के ज़रिये नाममात्र का काम हो रहा है. जब अन्य दुकानों प्रतिष्ठानों एवं सरकारी और निजी कार्यालयों को खोला जा सकता है तो कोर्ट को क्यों नहीं”.
झुल्लाये नीतीश ने कहा है मोदी का Lockdown Fail हो जायेगा
आज अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा, बिहार ने बार कौंसिल गेट के बहार एक दिवसीय धरना आयोजित किया जिसमे सैंकड़ो अधिवक्ता सहित पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता भी शामिल हुए. अधिवक्ता संगठन ने मुख्या न्यायाधीश को ज्ञापन देने की बात भी कही है.
धरना की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अंगद सिंह ने की वही कार्यकर्म का सञ्चालन अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह और शत्रुधन पांडेय ने की.
एक दिवसीय धरना कार्यकर्म में सन्देश राय, राम जीवन सिंह, अशोक कुमार, जगदीश्वर प्रसाद, मंजू शर्मा, उपेंद्र कुमार, भीमसेन,मनीष कुमार, मणि लाल, अंजुम बारी, सुनील कुमार, नीरज कुमार, प्रगति आनंद, सागर सुमन, अजय शर्मा, पवन सिंह, राजन दिव्यांशु, उदय कुमार सिंह और महेश रजक मौजूद रहे.
लॉकडाउन इम्पैक्ट: मजदूरों के बाद अब लखीसराय में फैला जनाक्रोश