बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम इंडिया गठबंधन के साथ मैदान में उतरना चाहती है। इस सिलसिले में पार्टी की बिहार ईकाई के अध्यक्ष विधायक अख्तरूल ईमान ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को एक पत्र लिखा। पत्र का जवाब राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने दिया है। उनके दो टूक जवाब से राज्य की खासकर सीमांचल की राजनीति गरमा गई है।

एमआईएम के बिहार प्रमुख अख्तरूल ईमान ने लालू प्रसाद को भेजे अपने पत्र में कहा कि बिहार में सेकुलर वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए। सेकुलर वोटों के बंटवारे के कारण भाजपा की राह आसान हो जाती है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट तौप पर कहा कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहती है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी वे मिल कर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका।

इस बीच राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सचमुच एमआईएम भाजपा को आगे बढ़ना से रोकना चाहता है, तो उसे बिहार में खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। वह भाजपा को हराना चाहते हैं, तो इंडिया गठबंधन को मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मुख्यतः हैदराबाद आधारित पार्टी है।

राजद प्रवक्ता के बयान के बाद राजनीति गरमा गई। कई लोगों का मानना है कि इस बार मुस्लिम वोटों के बिखराव की बहुत कम गंजाइश है। ऐसे में एमआईएम को नुकसान हो सकता है। इसीलिए वह इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहता है। उसके पत्र को इस रूप में देखा जा रहा है कि अगर उसे शामिल नहीं किया जाता है, तो वह जनता को बता पाएगा कि गठबंधन में संकीर्णता है।

 

 

By Editor