आगामी विधान सभा चुनाव से पहले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है, जो गुजरात में भाजपा के समीकरण को नुकसान पहुंचा सकती है. बता दें कि गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक और स्थानीय ठाकोर सेना के नेता ठाकोर की पिछड़ा वर्ग में जबरदस्त पकड़ है. ठाकोर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और बाद में घोषणा की कि वह शीघ्र पार्टी में शामिल होंगे.
नौकरशाही डेस्क
गांधी से मुलाकात के बाद ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी 23 अक्तूबर को हमारी रैली में शामिल होने आएंगे और मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा. गुजरात में किसान कर्जदार हैं, युवा बेरोज़गार हैं और शराबबंदी के बाद भी हर साल हजारों लोगों की शराब पीने से मौत हो जाती है. अल्पेश ठाकोर ने गुजरात में मादक पदार्थ के लत से छुटकारा दिलाने के लिये सक्रियता से काम किए हैं.