आयुष्मान योजना में भाजपा की बड़ी चोरी पकड़ी गई : कुशवाहा

आयुष्मान योजना में भाजपा की बड़ी चोरी पकड़ी गई : कुशवाहा। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएजी की रिपोर्ट से भाजपा का हुआ भंडाफोड़।

बिहार जनता दल(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सीएजी द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट ने मोदी सरकार के महाभ्रष्ट चेहरे को बेनकाब कर दिया है। भाजपा की बड़ी चोरी अब पकड़ी जा चुकी है। कुशवाहा ने कहा कि सीएजी ने जो आंकड़े जारी किए हैं वह चौंकाने वाले हैं। भाजपा आयुष्मान भारत योजना को स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताते हुए कभी नहीं थकती थी मगर आज आयुष्मान कार्ड संबंधित आंकड़े बाहर आने के बाद देश की जनता के कान खड़े हो गए हैं। सीएजी के रिपोर्ट जारी हुए तीन दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक आयुष्मान कार्ड घोटाले का खंडन तक नहीं किया गया है, भाजपा के इस असहज आचार-व्यवहार से सीएजी के दावे को और मजबूती मिल रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देश की संवैधानिक संस्था सीएजी ने अपने रिपोर्ट में दावा किया कि एक ही फोन नम्बर से सात लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा रहे हजारों रोगियों को पहले मरा हुआ दिखाया गया था लेकिन उसके बाद भी योजना राशि उठाने के लिए उनका इलाज चलता रहा। नाक के नीचे अरबों रुपये का घोटाला हुआ मगर केंद्र सरकार जानबूझकर मूकदर्शक बनी रही। आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित सबसे अधिक अनियमितता के मामलें भाजपा शासित प्रदेशों से आए हैं। कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार तथ्यहीन आरोप लगाकर विपक्ष के नेताओं को अलग-अलग जांच एजेंसी के माध्यम से अब तक प्रताड़ित करती रही है मगर सीएजी ने प्रमाणिक तथ्यों के आधार पर भाजपा के इतने बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है, बावजूद भी मोदी सरकार अभी तक खामोश है और अब तक किसी भी तरह की कोई जांच का आदेश सरकार ने नहीं दिया है। इससे अंदेशा जाहिर होता है कि आयुष्मान भारत फर्जीवाड़े में मोदी सरकार की भी संलिप्तता है।

बिहार कांग्रेस के नेताओं की राहुल और खड़गे के साथ मीटिंग 17 को

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427