बिहार में 19 SDPO, 2 IPS का तबादला, दो IPS अतिरिक्त प्रभार

बिहार में 19 SDPO और 2 IPS का तबादला किया गया है। दो IPS अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना के डीएसपी बने नुरुल हक, नालंदा के डीएसपी का भी तबादला।

बिहार में 19 SDPO और 2 IPS का तबादला किया गया है। दो IAS अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना के डीएसपी नुरुल हक बनाए गए हैं। नालंदा के डीएसपी (विधि व्यवस्था) सुशील कुमार का तबादला किया गया है। अब वे सचिवालय, पटना के डीएसपी बनाए गए हैं।

अधिसूचना के मुताबिक प्रमोद कुमार मंडल बिहार विशेष सशस्त्र बल-5 के समादेष्टा को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस, आरा का दिया गया है। राजेंद्र कुमार भील को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राकेश कुमार को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। किरण कुमार गोरख को अतिरिक्त प्रभार विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा दिया गया है।  2 आईएएस को अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव आईएएस पंकज कुमार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक और राजस्व परिषद के सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है।

इन स्थलों पर ये होंगे नए डीएसपी नूरुल हक को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना बनाया गया है। सुशील कुमार को पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय बनाया गया है। अख्तर अंसारी को एसडीपीओ डुमरांव बनाया गया है। खुर्शीद आलम को गया का पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था बनाया गया है। संतोष कुमार को एसडीपीओ सदर छपरा बनाया गया है। खुशरु सिराज को एसडीपीओ फारबिसगंज अररिया बनाया गया है। धीरेंद्र कुमार को एसडीपीओ रक्सौल बनाया गया है। पुष्कर कुमार को एसडीपीओ पूर्णिया बनाया गया है। रामपुकार सिंह को एसडीपीओ अररिया बनाया गया है। रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ पटोरी बनाया गया है। शिव शंकर कुमार को एसडीपीओ भभुआ बनाया गया है। कुमार वैभव को एसडीपीओ वजीरगंज बनाया गया है। अरविंद कुमार सिन्हा को एक दूसरे शेखपुरा बनाया गया है। फिरोज आलम को एसडीपीओ सदर सीवान बनाया गया है। अशोक कुमार को एसडीपीओ मोतिहारी से करना बनाया गया है। राजेश कुमार को एसडीपीओ झाझा बनाया गया है। गुलाब कुमार को एसडीपीओ बनमनखी बनाया गया है। राजू रंजन को एसडीपीओ, निर्मली बनाया गया है।

राहुल की अर्जी खारिज, क्या तीन दिन बाद जेल में होंगे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464