बिहार में खुलेंगे नए 22 पुलिस प्रशिक्षण केंद्र

बिहार में खुलेंगे नए 22 पुलिस प्रशिक्षण केंद्र। पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए केंद्र खोलने की स्वीकृति। मिलेगी उच्च गणवत्तावाली ट्रेनिंग।

बिहार में 22 नए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे। इसके लिए गृह विभाग ने स्वीकृति दे दी है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में उच्च गुणवत्तावाली ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि बिहार पुलिस किसी भी तरह के अपराध और अपराधी से निबट सके। इन बातों की जानकारी सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य में लगातार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ रही है। 21 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या दो लाख 27 हजार से अधिक हो जाएगी। अभी तक राज्य में चार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र काम कर रहे हैं। ये केंद्र राजगीर, नाथनगर, सिमुलतला (जमुई) और डुमरांव में हैं। राजगीर में पदाधिकारियों की ट्रेंनिंग होती है, जबकि डुमरांव में सशस्त्र बल की ट्रेनिंग होती है। जाहिर है इन चार केंद्रों से सभी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग संभव नहीं है। ट्रेनिंग कई स्तरों पर चलती रहती है। अब राज्य में 22 नए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से लगातात और गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देना संभव हो सकेगा।

गंगवार ने कहा कि #BiharPolice कर्मियों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु 22 नए प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति मिल गई है।अब राज्य में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या बढ़कर हुई 26 हो गई है। इन नए प्रशिक्षण केन्द्रों में 11,800 पुलिसकर्मियों को Basic Training, In-Service Training, Refresher Training यातायात/ERS एवं विधि विज्ञान से संबंधित प्रशिक्षण दिए जायेंगे।

मालूम हो कि हाल के दिनों में अपराध भी नए किस्म के हो रहे हैं। इनमें डिजिटल फ्रॉड, मोबाइल पर ठगी, इंटरनेट के इस्तेमाल में ठगी, बैंक से फर्जी ढंग से पैला निकाल लेने जैसे आर्थिक अपराध बढ़े हैं। ऐसे अपराध पर रोक के लिए पुलिस बल को नई आदुनिक ट्रेनिंग की जरूरत है। बिहार पुलिस की मुस्कान काफी सफल रही है, जिसके तहत चोरी गए मोबाइल को बरामद करके उसके असली मालिक को सौंपा जा रहा है। इस स्थिति में पुलिस बल की आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग की जरूत महसूस की जा रही थी। अब इन 22 नए केंद्रों से वह कमी दूर हो सकेगी।

बाइडेन ने वियतनाम में राज खोला, बताया मोदी को क्या दी नसीहत

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464