बिहार मूल के IPS ऑफिसर रवि सिन्हा बने रॉ के चीफ

बिहार मूल के IPS ऑफिसर रवि सिन्हा बने रॉ के चीफ। 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले के मूल निवासी हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर हैं।

बिहार मूल के IPS ऑफिसर रवि सिन्हा रॉ (Research and Analysis Wing -RAW) के चीफ बनाए गए हैं। वे बिहार के भोजपुर जिले के मूल निवासी हैं। 1988 बैच छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर सिन्हा सामंत गोयल का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। सिन्हा का रॉ के चीफ पद पर नियुक्ति तब हुई हैं, जब चीन के साथ संबंध बेहतर नहीं रह गए हैं। हैं। रवि सिन्हा अभी तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात हैं। उनका कार्यकाल अगले दो वर्षों के लिए होगा।

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of Cabinet) ने सोमवार को इस निर्णय पर स्वीकृति दी। रॉ के चीफ का पद अत्यंत महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला होता है, जिस पर विदेश खुफिया तंत्र की पूरी जिम्मेदारी होती है।

कॉमन सिविल कोड पर केंद्र और बिहार में भिड़ंत, मंत्री ने क्या कहा

By Editor