BJP EVM में छेड़छाड़ की योजना बना रही, मुझे तथ्य मिले हैं : ममता

BJP EVM में छेड़छाड़ की योजना बना रही, मुझे तथ्य मिले हैं : ममता। ‘इंडिया’ की मुंबई बैठक में इलेक्ट्रानिक मशीन में छेड़छाड़ रोकने पर प्रमुखता से होगी बात।

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक मुंबई में होगी। उस बैठक में EVM में छेड़छाड़ रोकने पर गंभीरता से बात होगी। उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है कि भाजपा चुनाव में गड़बड़ी करने की योजना बना रही है।

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कुछ जानकारी मिली है, कुछ तथ्य भी मिले हैं कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में ईवीएम में छेड़छाड़ करने की योजना बना रही है। वे और भी तथ्य इकट्ठा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया की अगली बैठक में इस मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा होगी।

द टेलिग्राफ अखबार के अनुसार मुख्यमंत्री से एक पत्रकार ने उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया मांगी , जिसमें कहा गया है कि हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका विवि के अप्रकाशित रिसर्च में कहा गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में चुनावी धांधली की गई। इस रिसर्च पेपर का शीर्षक है- Democratic Backsliding in the World’s Largest Democracy। रिपोर्ट के लेखक हैं अर्थाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सव्यसाची दास। मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि स्वाभाविक रूप से भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वे लोग इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को हैक करने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में द हिंदू की एक खबर को शेयर करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा- उस रिसर्च पेपर में दिखाया गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में जहां कड़ा मुकाबला हुआ वहां असंगत रूप से (disproportionate wins) भाजपा को जीत मिली। इससे जाहिर होता है कि वीवीपैट स्लिप की गिनती। चुनाव में स्वच्छता जरूरी है।

‘राहुल की सदस्यता खत्म करने में 24 घंटे लगे थे, देखते हैं कब होती है बहाली’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427