पूर्व आईएएस मंजूर अली की छोटी बेटी जेबा मंजूर ने न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली है। जेबा मंजूर की बड़ी बहन ने भी तीन साल पहले न्यायिक सेवा परीक्षा पास की थी। अब छोटी बहन ने भी वही परीक्षा पास करके परिवार को खुशियां दी हैं। मंसूरी समाज ने भी जेबा मंजूर की कामयाबी पर खुशी का इजहार किया है।
जेबा मंजूर पटना की रहने वाली हैं। बड़ी बात यह कि उन्होंने बिहार में रह कर ही पढ़ाई की। यहीं तैयारी की और सफलता हासिल की। उनकी बड़ी बहन जीनत मंजूर ने न्यायिक सेवा की 29 बैच में सफलता हासिल की थी। वे फिलहाल बेतिया में सिविल जज ( सिनीयर डिवीजन) हैं। रेलवे रेलवे मजिस्ट्रेट के तौर पर पदस्थापित हैं। दोनों बहनों ने पटना से ही बीए एलएलबी लॉ किया।
जेबा मंजूर पोस्ट ग्रेजुएट हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर से पोस्ट गेरुजएशन किया।
पहले बड़ी बहन और अब छोटी बहन के भी न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता पर मंसूरी समजा के प्रतिनिधियों ने कहा कि दोनों बहनों ने न सिर्फ परिवार, प्रदेश का मान बढ़ाया है, बल्कि समाज का भी मान बढ़ाया है। जीनत मंजूर मंसूरी समाज की पहली महिला जज बनी हैं, जबकि जेबा मंजूर समाज की दूसरी बेटी हैं, जिन्होंने यह कामयाबी हासिल की है।