छपरा में इंटरनेट सेवा सस्पेंड, दो थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात

बिहार के सारण जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू। सुरक्षा बलों की तैनाती। साथ ही इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है।

बिहार के सारण जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती भी की गई है। साथ ही जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। इसके बाद अब फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई टिप्पणी, वीडियो शेयर नहीं किए जा सकते। प्रशासन ने टेलिफोन पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने 8 फरवरी तक इंटरनेट सेवा स्थगित की है।

सारण जिला के दो थाना क्षेत्रों मांझी तथा एकमा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया है। दरअसल जिले के मुबारकपुर गांव में 2 फरवरी को मुखिया प्रतिनिधि तथा चार युवकों में किसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि के समर्थकों ने चारों युवकों की पिटाई की। इस पिटाई से एक युवक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। उसका नाम अमितेश कुमार है। मृतक युवक के गांव के लोग उत्तेजित हो गए। करणी सेना के 500 लोगों ने आरोपियों के घरों को निशाना बनाया। कई झोंपड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अब मामला न बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। पटना में वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी सीधे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

न्यूज एजेंसियों के अनुसार जिला प्रशासन ने 8 फरवरी तक वाट्सएप सहित सभी सोशल साइट्स पर रोक लगा दी है। मांझी थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की तैनाती मांझी, एकमा के अलावा दाउदपुर, कोपा के इलाकों में भी की गई है। आईटीबीपी तथा बीेसएपी की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

Kushwaha समर्थकों की मीटिंग लाइब्रेरी में क्यों? Lalan ने रगड़ा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464