छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत, मिजोरम में 77 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत, मिजोरम में 77 फीसदी मतदान। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को मिजारम और छत्तीसगढ़ के एक हिस्से में मतदान।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मिजोरम तथा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान हुआ। दोनों प्रदेशों में मतदान का प्रतिशत ऊंचा रहा। मिजोरम में 77 प्रतिशत, जबकि छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है। सुबह तक इसमें मामूली वृद्धि भी हो सकती है।
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हुआ। यहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी एमएनएफ तथा कांग्रेस के बीच है। वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा भाजपा के बीच है। छत्तीसगढ़ में आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस लिहाज से वहां 71 प्रतिशत मतदान बहुत अच्छा मतदान माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आज हुए मतदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह का चुनाव क्षेत्र भी शामिल है। जिन इलाकों में 17 नवंबर को चुनाव है, वहां के लिए चुनाव प्रचाक जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश में सभाओं को संबोधित किया, जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने कमान संभाल रखी है।
अमित शाह की रैली में हजारों समर्थकों संग शामिल हुए एपी पाठक, मंच भी साझा किया