छौड़ादानो स्टेशन के चापाकल खराब, पानी खरीद कर पीने को मजबूर यात्री
छौड़ादानो स्टेशन के चापाकल खराब, पानी खरीद कर पीने को मजबूर यात्री। शौचालय की स्थिति भी दयनीय। साफ-सफाई का बुरा हाल। यात्री हो रहे परेशान।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो रेलवे स्टेशन पर सभी चापाकल खराब पड़े हैं। एक भी चालू स्थिति में नहीं है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चापाकल के इर्द-गिर्द झाड़ी उघ आई है। सारे चापाकल खरबा होने के कारण यात्अरियों को मजबूरी में पानी में खरीद कर पीना पड़ रहा है। चापाकल खराब रहने से गरीब वर्ग के यात्रियों, महिलाओं को ज्या परेशानी है। रेलवे स्टेशन मास्टर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चापाकल खोल कर रख दिया गया है। चापाकल कब ठीक होगा, यह पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
इस स्टेशन के शौचालय भी शौचालय ठीक नहीं है। यात्रियों का कहना है कि इस रेलवे स्टेशन में साफ सफाई नहीं है और न ही पीने के लिए पानी है।
Caste Pride पुस्तक का विमोचन पटना में 26 को, जुटेंगे दिग्गज