छौड़ादानो में प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ा, पहुंची पुलिस

छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा में लोगों ने आज एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। लड़की के पिता के आवेदन पर पुलिस ने लड़की बयान दर्ज कराया।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा में नदीम अख्तर एक लड़की काल्पनिक नाम (हीना प्रवीण ) दोनो वर्षो से एक दुसरे के साथ रहते हैं। इस बात की भनक किसी को भी नही थी लेकिन किसी तरह लोगों को जानकारी हुई। लड़की करीब पांच छह रोज से नदीम के घर पर रह रही थी । तभी मुहल्ले के लोगों को इस बात की खबर मिली। मुहल्ले के लोग नदीम के घर पर गए तो देखा कि लड़की घर में है। दोनों का छुप छुप कर मिलना आम बात था।

नदीम अख्तर नरकटिया विधायक डाक्टर शमीम अहमद का पीए भी है । दोनों का मिलना होता रहता था। नदीम अख्तर के घर से ही लड़की को बरामद किया गया है।लड़की के माता पिता ने छौड़ादानो थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है । थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के द्वारा लड़की को 164 के तहत बयान के लिये माननीय न्यायालय मोतिहारी भेज दिया गया है । इस की जानकारी छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी है।

ईद-अक्षय तृतीया पर माइक की आवाज परिसर से बाहर न जाए : योगी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464