छौड़ादानो में SSB ने जब्त किया नेपाल से लाया जा रहा मादक पदार्थ

एसएसबी जवानों ने नेपाल सीमा के निकट नेपाल से लाया जा रहा 104 किसो मादक पदार्थ जब्त कर लिया। तस्कर जवानों को मुस्तैद देखकर भाग खड़े हुए।

नेक मोहम्मद

छौड़ादानो। वृहस्पतिवार को छौड़ादानो थाना क्षेत्र में 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महुआवा के तैनात जवानों के द्वारा कार्रवाई में 104 kg मादक पदार्थ जप्त किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी जोरों पर है। तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ की बड़ी खेप भारत के सीमाई क्षेत्र बिहार मे लेकर आ रहा था।

मादक पदार्थ तस्कर बहुत बड़ी जासूसी के तहत मेन रोड से आ रहा था। लेकिन महुआवा एस एस बी के तैनात जवानों ने धरहरी के समीप अपने कर्तव्य पर मौजूद थे। तभी मादक पदार्थ तस्कर एस एस बी के तैनात जवानों को देखते ही मादक पदार्थ को फेंक कर भागने में कामयाब हो गया।

एस एस बी के तैनात जवानों ने तस्कर को पकड़ने की कोशिश की, पर कामयाब नही हो पाया। लेकिन तस्करी के मादक पदार्थ को जप्त कर लिया है। यह कार्रवाई करीब रात्रि तीन बजे सुबह की गयी थी। जिससे तस्कर रात्रि का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब हो गया। जप्त मादक पदार्थ को महुआवा कैम्प लाकर कानूनी प्रक्रिया कर के छौड़ादानो थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

छौड़ादानो थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी है।

बे-बंगला हुई LJP, एक ट्वीट भी न कर सके ‘हनुमान’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464